GLIMPS OF A SUCESSFUL WEBINAR
मुदिता योग प्रोफेशनल सेंटर के द्वारा योग सर्टिफिकेटशन बोर्ड के द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं के मार्गदर्शन हेतु एक ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन दिनांक १४ मार्च को किया गया था। करीब १५० जीतने प्रतिभागियों ने इस वेबीनार मे हिस्सा लिया, पर१०० से अधिक लोग इससे वंचित रह गये। उन सभी के लिए दिनांक २१मार्च को शाम ५ बजे ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया। जीसमे मुदिता के फाउंडर डॉ. गौरांग व्यास द्वारा योग मे अभ्यास, केरियर और परीक्षाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस के अलावा योग सर्टिफिकेटशन बोर्ड के द्वारा ली जाने वाली योग शिक्षण एवं योग थेरेपी गृप की परीक्षाओं के बारे में भी मार्गदर्शन किया।
उपस्थित सभी के प्रश्नों के संतोषप्रद उत्तर दिये गये।
इस वेबीनार मे टीम मुदिता के श्रीमति शितल घेलानी, श्रीमति अमी भट्ट और श्रीमति अनिता गजेरा उपस्थित रहे।